बिल्सी में तीन दिन से बिजली संकट, परेशान रहे लोग

बिल्सी के मुख्य बाजार में बदली जा रही जर्जर लाइन

बिल्सी में तीन दिन से बिजली संकट, परेशान रहे लोग

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मुख्य बाजार में जर्जर हो चुकी बिजली की लाइनों को इन दिनों बदलने का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है। जिसके कारण नगर के मोहल्ला संख्या दो, पांच, छह समेत मुख्य बाजार के बिजली आपूर्ति दो दिनों से बाधित चल रही है। जिससे नगर के लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। बिजली न होने से इनवर्टर और विद्युत उपकरण जवाब दे चुके हैं, जिससे नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते है कि शुक्रवार रात आठ बजे उझानी बाईपास पर बिल्सी आने वाली मुख्य लाइन के खंभे को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे आपूर्ति सात घंटे तक ठप रही। इसके बाद अटल चौक से बिजलीघर रोड जर्जर हो चुकी लाइन बदलने का काम शुरू कर दिया गया। जिससे नगर के उक्त मोहल्लों की बिजली आपूर्ति पिछले दो दिनों से बाधित चल रही है। लोगों का कहना है कि बिजली संकट के चलते पानी की भारी कमी हो गई है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। उन्हे जनरेटर की मदद से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी। इतना ही नहीं बिजली आपूर्ति ठप रहने से इन मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। इधर जेई दिनेश कुमार ने बताया कि नई लाइन डालने का काम काफी तेज गति से चल रहा है। उक्त काम कल 16 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। उसके बाद नगर के सभी स्थानों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।