विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ: रोमांचक मुकाबलों में जगनेर कैपिटल्स और खेरागढ़ सुपर किंग्स की जीत
निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के पांचवें दिन खेल प्रेमियों को दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में मिहावा लायंस और जगनेर कैपिटल्स के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। मिहावा लायंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जगनेर कैपिटल्स की टीम 15 ओवरों में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में मिहावा लायंस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 88 रन पर ही सिमट गई। इस तरह जगनेर कैपिटल्स ने 18 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जगनेर कैपिटल्स के शशिकांत को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दूसरे मुकाबले में खेरागढ़ सुपर किंग्स और कागारौल वॉरियर्स आमने-सामने हुए। खेरागढ़ सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कागारौल वॉरियर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 90 रन बनाए और खेरागढ़ सुपर किंग्स को 91 रनों का लक्ष्य दिया। खेरागढ़ सुपर किंग्स ने यह लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और जीत अपने नाम की।खेरागढ़ सुपर किंग्स की इस जीत में कप्तान नवीन राजावत की शानदार कप्तानी ने अहम भूमिका निभाई। उनके बेहतरीन रणनीतिक फैसलों और टीम प्रबंधन ने जीत को आसान बनाया। पिंटू सिकरवार ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 44 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया। उनके प्रदर्शन ने पूरे मैच में टीम को मजबूती दी और अंत तक खेल का झोर संभाले रखा। शानदार प्रदर्शन के लिए पिंटू सिकरवार को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। मैच के दौरान आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग 'गुड्डू', सुनील बंसल, माधव गर्ग, अजीत गोयल, श्याम सुंदर शर्मा, अजय जादौन, योगेंद्र सिकरवार, विमल सिकरवार, जीतेश सिकरवार और नरेंद्र सिकरवार ने खेल के हर पल को जीवंत बनाए रखा। स्कोरर मनोज सिंघल रहे । वहीं रोज की तरह उपेंद्र धाकरे ने अपनी बेहतरीन कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।