कोरांव महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कराया गया मैराथन दौड़, 82 बच्चों ने किया प्रतिभाग
कोरांव प्रयागराज। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरांव महोत्सव आयोजन समिति द्वारा नए वर्ष के एक दिन पहले 31 दिसम्बर को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता पीटूं चौबे एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअवध कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। मैराथन दौड़ में कुल 82 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त दौड़ में रमेश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया तो प्रदीप कुमार सिंह ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहे मोहित कुमार साथ ही बालिका वर्ग में कविता देवी प्रथम, मालती पाल द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्षा कुशवाहा ने। मैराथन प्रभारी के रुप में रहे सभासद शैलेश सिंह शैलू एवं पूर्व सभासद अरविंद तिवारी। मैराथन धावकों को किसी भी दिक्कत न होने के लिए एंबुलेंस व डाक्टरों की भी तैनाती की गई। इस दौरान मुख्य रूप से डाक्टर अनिल पांडेय, शशी द्विवेदी, गणेश तिवारी, भोलानाथ पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, सत्यम द्विवेदी, अमित मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, शिवेंद्र द्विवेदी, अमन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।