मथुरा -रिफायनरी पुलिस मुठभेड़ में तीन अपराधियों गिरफ्तार

मथुरा -रिफायनरी पुलिस मुठभेड़ में  तीन अपराधियों  गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुल शर्मा मथुरा।

हरियाणा से बोलेरो लूट कर ले जा रहे बदमाशों की रिफाइनरी पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधियों को अस्पताल में कराया भर्ती। तीनों घायल बदमाशों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने लूटी हुई बोलेरो तीन तमंचे पांच कारतूस किया बरामद। रिफाइनरी पुलिस को हरियाणा पुलिस से मिली सूचना की कुछ बदमाश बोलेरो लूट कर हाईवे से आगरा की तरफ जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के बाद रिफाइनरी पुलिस ने रेलवे पुल के नीचे घेराबंदी की सामने से आ रही बोलेरो को हाथ दिया तो बोलेरो नहीं रोकी। रिफाइनरी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो सामने से फायरिंग हो गई। पुलिस ने फायरिंग की तो अपराधियों के पैर में गोली जा लगी। रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि रेलवे पुल के पास अपराधियों से मुठभेड़ हुई। और अपराधियों को लूटी हुई बोलेरो के साथ दबोच लिया।