फतेहपुर मे साईं कालेज प्रबंधक विपिन राठौर के द्वारा बड़े ही धूम धाम से मनाया गया श्री साईं पाटोत्सव व स्थापना दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन/ फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। श्री साईं पाटोत्सव तथा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सांई पीजी कॉलेज में मनाया गया। कालेज परिसर में सुबह से शाम तक विभिन्न आयोजनों का दौरे मंच चलता रहा। प्रतिष्ठाचार्य पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री के नेतृत्व में सुबह परिसर में स्थापित श्री साईं बाबा मंदिर में साईं नाम जप के बाद पूजन, अभिषेक व श्रृंगार के कार्यक्रम संपन्न हुए। दोपहर में कालेज से श्री साईं पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य यात्रा में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए। ला कॉलेज,कान्वेंट कालेज व आसपास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पालकी यात्रा वापस साईं मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इसी के बाद मंडप में हवन व पूर्णाहुति संपन्न हुई। भंडारा प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कालेज प्रबंधक विपिन राठौर व प्रीति सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रवक्ता डाक्टर दिनेश शुक्ल, अंशुमान मिश्र,दिनेश पांडेय, राजीव नयन तिवारी,गणेश शंकर मिश्र,मोहित,शेषमणि मिश्र,दीपक कुमार,विजय लक्ष्मी,मोहम्मद रिजवान खान, सरवन सिंह,आयुष यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक गण मौजूद थे।