पीड़ित महिला ने वसीहत को निरस्त कराने व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर बड़े ही विश्वास के साथ अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई

पीड़ित महिला ने वसीहत को निरस्त कराने व आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर बड़े ही विश्वास के साथ अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। साजिश कर आरोपियों ने एक व्यक्ति से अपने हक में वसीयत कराने के पश्चात पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने वसीयत को निरस्त कराने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग बड़ी उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर अर्जी भेज कर की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी विशुनपुर निवासी दयावंती का पति लखनऊ में घंटाघर ढाल निवासी शमा परवीन के घर में नौकरी करता था। मोहल्ला दाउत नगर फैजुल्ला गंज में कपिल मिश्र के घर पर किराए पर रहता थे। 7 नवंबर को बीमार होने पर महिला के पति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि उसके पति प्रदीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर तहसील राम नगर में ले जाकर कपिल ने अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा के नाम वसीयत करा ली। आरोप है कि उसके पति को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके पति की 10 नवंबर को मौत हो गई। महिला का आरोप है उसके पति की हत्या की गई है। पीड़ीता ने बताया कि उसके पास पति की मृत्यु होने के पश्चात मात्र एक जमीन का टुकड़ा ही उसका सहारा बचा है। जिसको आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने हक में वसीहत करा ली है। जिसके कारण अब उसके व उसकी सास के जीवन यापन पर संकट मंडराने लगा है। इस सम्बन्ध में आईजी आरएस के माध्यम से महिला ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामले में कहीं जाये बगैर रिपेार्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया है। महिला ने दोबारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।