मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की -डा.संतोष सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  शिष्टाचार भेंट की -डा.संतोष सिंह

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 विजय शुक्ला।

प्रयागराज शहर के प्रतिष्ठित ट्रामा सर्जन डॉ.संतोष सिंह ने लखनऊ में 27 दिसंबर को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात किये और डा.संतोष सिंह ने बताया कि इस वर्ष चौथी बार मुलाकात करने का अवसर मिला इस दौरान डा.संतोष सिंह उत्तर प्रदेश के चिकित्सको की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चाएं भी की मा0 मुख्यमंत्री ने चिकित्सक समुदाय के हित में अपने समर्थन और सहयोग करने का आश्वासन भी दिया डा.संतोष सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के चिकित्स क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जिससे उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हो और डा.संतोष सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन AMA में पधारने का सादर निमंत्रण दिया डा. संतोष सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की उपस्थिति हमारे लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगी आमंत्रण स्वीकार करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समय देने की बात कही है डा.संतोष सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम उनके सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं मुलाकात के दौरान प्रयागराज के कई डा.भी मौजूद रहे