बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुई स्लो साईकिल रेस प्रतियोगिता
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ): आज दिनांक-01/01/2025 को बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने किया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग | जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक विद्यार्थियों ने तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने मुकाबले में प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा से मुकाबले में जीत हासिल की। स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य रूप से बच्चों में पढाई के साथ-साथ शारीरिक क्षमताओं में विकास करने के लिए किया गया। जूनियर बालक वर्ग में रूद्र कक्षा- 7 तिलक सदन, शिवम् पाल कक्षा- 6 भगत सदन, प्रणय प्रताप सिंह कक्षा- 8 आजाद सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया | जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या राठी कक्षा -6 विवेकानन्द सदन, अनुष्का शाक्य कक्षा 8 विवेकानंद सदन, आरुषी कक्षा- 6 आजाद सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया | सीनियर बालक वर्ग में आदित्य कक्षा -11 आजाद सदन, सुरजीत कक्षा- 11 भगत सदन, शिवप्रताप कक्षा- 11 विवेकानन्द सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया | सीनियर बालिका वर्ग में वंशिका कक्षा- 11 आजाद सदन, रौशनी कक्षा-11 विवेकानन्द सदन, नन्दिनी कक्षा- 9 तिलक सदन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद का भी काफी महत्व होता है। खेलकूद से खिलाड़ी अपने नए आयामों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। विद्यालय में बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय में जो भी प्रतियोगिताएं होती हैं, उसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा खेलकूद से हमें स्वस्थ शरीर मिलता है और साथ ही खेल व्यक्ति में अनुशासन का संचार करता है जो कि सफलता का मूल मंत्र है। अतः समय समय पर विद्यालय में ऐसे आयोजन होने आवश्यक हैं। उन्होंने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल कैरियर के लिए भी एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है। बच्चों में इस प्रतिभा को निखारकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विकास कुमार, टी.सी. भट्ट एवं स्वाति साहू का योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |