हर घर जल योजना के कारण सड़कों की स्थिति बदहाल: मुड़िया में पानी की पाइप डालने के बाद रास्तों पर गड्ढे होने से राहगीर परेशान।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर मजरा मुड़िया में ब कई ग्राम पंचायतों में हर घर जल योजना के तहत खड़ंजों को खोदकर पाइपलाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़कों की सही पटाई न होने के कारण रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। गांवों में घर-घर पेयजल आपूर्ति पहुंचाने को लेकर एक साल पहले यहां पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया था। पाइप लाइन डालने के बाद कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने सड़कों को दुरुस्त नहीं किया। राहगीर सड़कों पर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। ग्रामीण। मुड़िया ग्राम वासियों ने बताया कि इस समय ग्राम पंचायतों में जल निगम द्वारा हर घर नल योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को टोटी के पानी का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना अमल में लाई जा रही है। योजना को अंजाम देने के लिए नियुक्त ठेकेदारों द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के तमाम गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कराई गई है और पाइप डालने के बाद गड्ढे को दुरुस्त नहीं कराया गया है। न ही क्षतिग्रस्त हुई इंटरलकिंग सड़क और खड़ंजा मार्ग का ही दुरुस्तीकरण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण तथा लोगों के पालतु पशु गड्ढे में गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जल निगम के अधिकारियों से की गई है। समस्या का समाधान न होने पर वह आंदोलन और धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।