फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर के रुपये हड़प ने वाला गिरफ्तार

LUCC नामक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर के रुपये हड़प ने वाला गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बीते कई वर्षो से संचालित हो रही चिटफंड कंपनी एलयूसीसी पर केस दर्ज होने का सिलसिला निरंतर जारी बना हुआ है। मामले की जांच ईडी द्वारा शुरू कर दी गयी है। एक बार फिर थाना नाराहट पुलिस ने बुधवार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर के रुपये हड़प लेने के आरोप में। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी पाली महोदय के निकट पर्यवेक्षण में,जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा मु0,अ0,सं0, 190/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस में सोन सिंह पुत्र गोकुल अहिरवार थाना तालवेहट को अमझरा मन्दिर तिराहा थाना नाराहट से नियमानुसार गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया। घटना का संक्षिप्त विवरण-थाना नाराहट पर वादिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोपी द्वारा अपने आर्थिक लाभ के लिए LUCC नाम के चिटफण्ड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए वादिया के रुपये हड़प लेना एवं रुपये मांगने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में सूचना दी गयी थी ।        सूचना के आधार पर पर थाना नाराहट पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार पूछतांछ का विवरण-अभियुक्त सोन सिंह उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें हम लोग LUCC कम्पनी में निवेश करने के लिये लोगों को लाभ की बाते बताकर जोड़ते है । हम लोग LUCC कम्पनी में एजेंट के रूप में कार्य करते हैं । LUCC कम्पनी का कार्यालय उत्तर प्रदेश के कई जिलों व अन्य  राज्यो में भी स्थित हैं । इस कम्पनी में हम लोगों ने लालच देकर अब तक कई लोगों को  जोड चुके हैँ तथा उनको गुमराह करके पांच वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों का रूपये निवेश करा चुके हैं । जब हम लोगों को जनपद के किसी क्षेत्र में हाइवे, बाढ / डूब क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में शासन स्तर से प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी होती है जिसमें जनता के लोगो की जमीन अधिगृहित की जाती है और उन लोगों को मुआवजा के रूप में अधिक मात्रा में धनराशि प्राप्त होती है तो हम लोग सम्बन्धित लोगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें LUCC कम्पनी की अच्छी अच्छी लाभकारी योजनाओं के बारे में गुमराह करके उनके रुपयों को इस कम्पनी में इन्वेस्ट करा देते हैं । इस प्रकार हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट करके अपने शौक व जरूरतें पूरी करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम – प्र0,नि0,प्रमोद कुमार नि0, मानवेन्द्र सिंह ,उ0,नि0, रामनरेश, कांस्टेबल लवलेश कुमार रहे।