गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पच्चीस नवम्बर तक करें आवेदन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अपर प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024-25 के लिए ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। इस हेतु प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से काई व्यक्ति, जिसनें मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रुप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। उक्त पुरस्कार हेतु ऐसे व्यक्ति जो भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास कर रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना’’ के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो, आवेदन कर सकते हैं। जनपद के पात्र महानुभावों से नामांकन दिनांक 25 नवम्बर 2024 तक चार प्रतियों में अवश्य उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार हेतु शासन को समय से प्रस्ताव प्रेषित किया जा सके।