प्रोजेक्ट नई किरण ने एक परिवार का कराया पुनर्मिलन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में "प्रोजेक्ट नई किरण" का आयोजन किया गया। जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया, एक परिवार खुशी – खुशी साथ –साथ रहने को तैयार हो गया एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिश्तों की मिठास का दिया संदेश व आठ मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोड़कर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी, नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान कार्य में नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य अजय बरया, डॉक्टर एस.पी.पाठक, डॉक्टर.दीपक चौबे, एडवोकेट.अरमान अजीज कुरैशी, नई किरण में थानाध्यक्ष महिला थाना स्वाति शुक्ला, महिला आरक्षी नीलम, आदि का विशेष सहयोग रहा ।