सूचना न देने पर डीपीआरओ कार्यालय को नोटिस

सूचना न देने पर डीपीआरओ कार्यालय को नोटिस

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। कोइरौना क्षेत्र के ओझापुर निवासी लवकुश तिवारी ने सूचना के अधिकार के तहत डीपीआरओ कार्यालय से ग्रामसभा ओझापुर में चार वर्षों में कराये गये कार्यों की जानकारी मांगी थी। लेकिन लवकुश तिवारी को मांगी गई जानकारी न मिली। इस पर लवकुश तिवारी प्रभारी मंडलीय उपनिदेशक पंचायत मिर्जापुर ने भदोही डीपीआरओ के जन सूचना अधिकारी को नोटिस जारी कर तलब किया है। नोटिस में उन्होंने बताया कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी आवेदक लवकुश तिवारी को देने के साथ ही उनकी एक प्रति कार्यालय को भी दें। लवकुश तिवारी ने सूचना के अधिकार के अधिनियम तहत डीपीआरओ कार्यालय में पत्र भेज कर ओझापुर गांव में हुए कार्य को लेकर चार बिंदुओं में उन्होंने 2020 से 2024 के बीच कराया गए कार्यों का बैंक डिटेल, इनवॉइस वाउचर के साथ अमाउंट डिटेल और किस पेपर में निविदा प्रकाशित हुआ तथा काम कराने वाली कार्यदायी संस्था के बिल वाउचर की जानकारी मांगी थी लेकिन डीपीआरओ कार्यालय की ओर से लवकुश तिवारी को स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इस पर लवकुश तिवारी ने मण्डलीय उपनिदेशक मिर्जापुर से शिकायत की। सही समय पर जानकारी न देने पर प्रभारी मंडलीय उपनिदेशक पंचायत मिर्जापुर ने भदोही डीपीआरओ के जन सूचना अधिकारी को नोटिस जारी कर तलब किया है। आवेदक लवकुश तिवारी ने मांगी गई सूचना को शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की हैं।