बदायूं बाईपास पर अनिंयत्रित कार पलटी, चार लोग हुए घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायू)। बीती बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बरेली से एक समारोह से लौट रही एक अर्टिगा कार अंनियत्रित होकर बदायूं बाईपास मार्ग पर स्थित कुंवरगांव चौराहे के पास पलट गई है। जिसमें पूर्व महिला सभासद समेत चार लोग घायल हो गए। कार के पलट जाने के बाद आसपास के तमाम लोग वहां जमा हो गए। किसी तरह कार में सवार लोगों को बाहर निकला। सभी का इलाज नगर के निजी चिकित्सक के यहां कराया गया है। सब की हालत ठीक-ठाक है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच दुर्गा कॉलोनी निवासी एवं पूर्व सभासद छायादेवी चौहान पत्नी गोपी दादा, हिमांश पुत्र गोपी दादा, रजन चौहान पुत्र दीपक चौहान और कार चालक संतोष कुमार सिंह बुधवार को बरेली में आयोजित एक समारोह में शामिल होकर वापस कार से लौट रहे थे। बदायूं बाईपास पर आंवला-कुंवरगांव चौराहे के पास अचानक से एक जंगली जानवर कार के सामने आ गया। जिससे चालक संतोष जानकार को बचाने के लिए तेज गति से ब्रेक लगाए, जैसे ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। परिणाम स्वरूप कर में सवार चारों लोग मामूली तौर से घायल हो गए। जैसे ही कार पलटी वैसे ही आसपास के और लोग मौके पर पहुंच गए। उसके बाद परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। रात में ही कार खेत से उठवाया। सभी लोगों को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।