चर्चित चिकित्सा अधीक्षक को पुनः उसी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानांतरित किए जाने पर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने जांच एवं कार्यवाही हेतु शासन को लिखा पत्र।
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। चर्चित चिकित्सा अधीक्षक को पुनः उसी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानांतरित किए जाने पर विधायक रामकृष्ण भार्गव ने जांच एवं कार्यवाही हेतु शासन को लिखा पत्र। सीतापुर --- आजाद अधिकार सेना सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को ईमेल पत्र लिख कर अवगत कराया है कि वर्तमान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चन्द्रा द्वारा आपके आदेशानुसार तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डॉ राकेश वर्मा को चिकित्सा अधीक्षक के पद से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तम्बौर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर विगत पांच माह पहले भेजा गया था। परन्तु वर्तमान कार्य वाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चन्द्रा द्वारा डा राकेश कुमार वर्मा को चिकित्सा अधिकारी के पद पर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली में नियुक्ति कर दिया गया।बताते चलें कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को केवल सरकारी दफ्तरों का कार्य संचालन होता रहें इतना कार्यभार का चार्ज दिया जाता है।परन्तु वर्तमान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदि कार्यों को संचालित किये जाने के आरोप लग रहे हैं।जबकि कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यकाल इकतिस जनवरी 2025 को समाप्त होने जा रहा है। इनके कार्यों की जांच कर कार्यवाही हेतु मिश्रिख विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण भार्गव ने शासन एवं जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई है।