पत्नी और प्रेमिका ने की इंजीनियर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
पत्नी को किया गया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल मूसल हुआ बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में बीते शनिवार की सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति विहार कॉलोनी में इंजीनियर की घर में जिंदा जलने से मौत हो गई थी। राघवेंद्र यादव का शव उनके घर में जला हुआ मिला था। पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी समेत आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।.
बीते रविवार को मृतक के बेटे प्रिन्स यादव जो कि कानपुर में रहकर बीटेक कर रहा है उसने अपनी मां के खिलाफ पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया था कि मेरी माँ ने मेरे पिता की ह्त्या कर दी है. मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।. जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए हत्या की वजह साफ़ की. साथ ही मृतक की पत्नी के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल मूसल भी बरामद हुआ है।.
घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मृतक का पूर्व से ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था साथ ही अपनी प्रेमिका को ब्लैकमेल भी करता था।. पूर्व में मृतक जनपद औरैया के अछल्दा क्षेत्र में रहता था. जहां उसका युवती से प्रेम प्रसंग हुआ. जिसके बाद ये लोग दिल्ली में रहने लगे. कुछ दिनों पूर्व ये लोग दिल्ली से इटावा आये थे. घटना की रात ये लोग इटावा नुमाइश देख कर घर लौटे थे।. जिसके बाद मृतक की पत्नी और प्रेमिका ने पूरी घटना को अंजाम देने की साजिश रच डाली और मृतक राघवेन्द्र को नशीली दवाई खिलाकर सुला दिया. जिसके बाद मूसल से उसके सर में प्रहार कर उसकी ह्त्या कर दी. और पुलिस को गुमराह करने के लिए आग लगा दी. जिससे शोर्ट सर्किट के चलते पूरी घटना दिखाई जा सके।.
लेकिन पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरे घटनाक्रम को साफ़ किया. जिसके बाद मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. तथा घटना में शामिल मृतक की प्रेमिका जो फरार चल रही है. उसकी तलाश की जा रही है।.