अँधेरे में डूबे भरथना के दो गाँव, गाँव के वाशिंदे परेशान 

विधुत उपखण्ड अधिकारी ने दिया मंगलवार की देर शाम तक विधुत आपूर्ति बहाल होने का आश्वासन 

अँधेरे में डूबे भरथना के दो गाँव, गाँव के वाशिंदे परेशान 

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत असफपुर के मजरा पीपरीपुर, तुरुकपुर में बीते चार दिनों से अन्धेरा छाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते चार दिनों से दोनों गाँवों के लगभग 150 घर अँधेरे में डूबे हुए है. लेकिन विधुत अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. सम्बंधित अधिकारीयों को कई बार उक्त समस्या के बारे में विस्तार से बताया गया है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीणों को समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।. 

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुंवरा पीपरीपुर मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास 11 हजार की लाइन 4 दिन से खराब पड़ी है. हम लोगो के द्वारा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है।. 11 जनवरी को सुजीपुर फीडर पर आनन्द ठाकुर , आशीष दुबे , पवन दुबे , हरिओम दुबे , शिवम भदौरिया समेत 2 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जे.ई. को जानकारी दी गई, लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई समाधान प्राप्त नहीं हुआ. ग्रामीणों कहना है कि इस लाइन से ग्राम पीपरीपुर और तुरुकपुर में लगभग 150 घरों में 4 दिनों से अंधेरा पड़ा है। लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि शासन के द्वारा बिजली खराब होने पर तत्काल समाधान के आदेश हैं।. 

ग्रामीणों का कहना है कि विधुत आपूर्ति ना होने की वजह से हम सब लोग बुरी तरह से परेशान है। बीते चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है।. जिसकी वजह से हम सब ग्रामीण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है. साथ ही सर्दी के मौसम में अँधेरा होते ही चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है. जिसके चलते सभी ग्रामीण जल्द ही विधुत आपूर्ति बहाल होने की राह देख रहे है।. 

विधुत उपखण्ड अधिकारी लव कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधुत केबलें खराब होने के चलते लाइन टू फेस है जो कि थ्री फेस नहीं हो पा रही है।. उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की देर शाम तक विधुत केबलों को बदलकर विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।.