विद्यालय से बाहर बुलाकर मनबढ़ों ने छात्र को पीटा
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कौवासार के सूरजभान टोला में मनबढ़ों ने कालेज से बुलाकर छात्र को बेरहमी से मारा-पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आते देख मनबढ़ फरार हो गए। छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
स्थानीय क्षेत्र के बिहारी छपरा के 17 वर्षीय शुभम कुशवाहा जो युवक जो सूरजभान टोला स्थित निजी इंटर कालेज में हाईस्कूल में पढ़ता है। बताया जा रहा कि घटना के समय दोपहर तीन बजे वह कालेज में बच्चों संग बैठा था। इस बीच आया एक युवक बुलाकर उसे विद्यालय परिसर से बाहर ले गया। जहां पहले से बाइक पर पांच-छह की संख्या में युवक मौजूद थे। छात्र पर अनजान नंबर से चैटिंग करने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार युवक उसे मारने-पीटने लगे। छात्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग भागकर आए। लोगों को आते देख आरोपित बाइक से नौरंगिया की ओर फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना छात्र के स्वजन को दी। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले गए। छात्र ने किस नंबर पर और किसे चैट किया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। छात्र के अनुसार वो सभी युवक एक चर्चित ग्रुप के सदस्य थे।
इस संदर्भ में नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।