भदोही के सेमराधनाथ धाम में कल्पवास मेले का आयोजन

भदोही के सेमराधनाथ धाम में कल्पवास मेले का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ महापर्व की चर्चा पुरे विश्व में हैं, वहीं प्रयागराज महाकुम्भ क्षेत्र से मात्र 60 किमी दूर वाराणसी और प्रयागराज के मध्य स्थित भदोही जनपद में 1996 से हर वर्ष माघ माह में भव्य और विशाल कल्पवास मेले का आयोजन किया जाता हैं, जो स्थानीय मेला समिति और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होता हैं। मेले का शुभारम्भ स्वामी राम शंकर महाराज ने शुभारम्भ किया था। मेले का शुभारम्भ भदोही जनपद के जिलाधिकारी हर वर्ष विधि विधान से पूजन से करते हैं। और इस वर्ष भी भदोही जनपद के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने गंगा पूजन और ध्वज पूजन से किया। मेले के महंत स्वामी करुणा शंकर की देखरेख में कल्पवास मेला आयोजित किया जाता हैं। जहां पर भदोही जनपद के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों तथा मध्य प्रदेश से भी कुछ कल्पवासी आते हैं। सेमराध कल्पवास मेला में पुरे एक माह तक सीताराम संकिर्तन, भंडारा, श्री शत चंडी महायज्ञ और प्रवचन का आयोजन होता हैं। इस बार सेमराध में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कल्पवास मेला का आयोजन होना हैं। स्वामी करुणा शंकर दास जी महाराज ने बताया कि माघ माह में भारी संख्या में स्नान करने के लिए लोग पहुंचते हैं। पुलिस के तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था रहती हैं। मेले के अधिकारी के रूप में ज्ञानपुर एसडीएम को नामित किया गया हैं। भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सेमराध कल्पवास मेले के लिए शासन को पत्र लिखा जायेगा जिससे इस मेले को प्रदेश स्तर की व्यवस्था की जा सके। विदित हो कि सेमराध नाथ में प्राचीन शिव का मंदिर हैं जो कुएं में स्थित हैं। मंदिर में सोमवार को और अन्य पर्व पर दर्शनार्थिओं की भारी भीड़ लगती हैं, सेमराध नाथ धाम में श्रवण माह भर में भव्य और विशाल मेला लगता हैं। जहां पर पूर्वांचल के तमाम जनपदों के लोग कांवर लेकर भी जाते हैं। सेमराध में कल्पवास मेला की तैयारी पूरी की जा चुकी हैं, लगभग सभी कल्पवासी पहुंच चुके हैं। इस कल्पवास मेले में गरीब लोगों के लिए निःशुल्क कल्पवास व्यवस्था दी गई हैं।