एसडीएम बिल्सी ने किया उघैती थाने का निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन

एसडीएम बिल्सी ने किया उघैती थाने का निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने तहसील क्षेत्र के गांव उघैती स्थित थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा को थाना परिसर में साफ सफाई व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के खास दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्पडेस्क, कम्प्यूटर रूम, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, हवालात आदि का अवलोकन किया। एसडीएम ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसने के कड़े निर्देश दिए। थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई और शराह बरोलिया में शिवरात्रि पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाएं अभी से देखने के निर्देश दिए है। क्योंकि दोनों ही गांव में काफी बड़े मेले आयोजित किए जाते है। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचते है। इसलिए मेले में किसी तरह की चूक न होने पाए। इस मौके पर थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।