निष्पक्ष जन अवलोकन की खबर का हुआ असर

खबर चलने के बाद जागा विधुत विभाग रोड पर लगे विधुत पोल को हटवाया गया 

निष्पक्ष जन अवलोकन की  खबर का हुआ असर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कस्वे के अंतर्गत एसएवी इंटर कॉलेज के पास इटावा कन्नौज हाईवे पर सड़क पर लगे विधुत पोल को हटवाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तरफ से बीते गुरूवार को भरथना के विधुत उपखण्ड अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया था. जिसकी खबर को निष्पक्ष जन अवलोकन के शुक्रवार के अंक में प्रमुखतः से प्रकाशित किया गया था।. सड़क पर लोहे का पोल लगे होने की वजह से नगर में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी. जिसको ध्यान में रखते हुए ग्राहक पंचायत ने लिखित ज्ञापन देते हुए विधुत उपखंड अधिकारी को उक्त बात से अवगत कराया. ग्राहक पंचायत द्वारा ज्ञापन मिलने के बाद तथा प्रमुखतः से खबर प्रकाशित होने के बाद सम्बंधित अधिकारीयों ने संज्ञान लेते हुए रोड पर लगे विधुत पोल को हटवाने का कार्य शनिवार की दोपहर लगभग 2बजे प्रारंभ करा दिया गया. जिसके बाद बीच सड़क पर लगे विधुत पोल को हटाया गया।.  

सडक पर लगे विधुत पोल हट जाने के बाद स्थानीय निवासियों तथा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों कहना है कि हम सब की मेहनत रंग लाई है. जनहित में उक्त पोल को हटाया जाना अति आवश्यक था. बीच सडक पर लगा विधुत पोल हादसों को दावत दे रहा था. विधुत पोल हट जाने से दुर्घटना की आशंका खत्म हो गयी है. साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को होने वाली असुविधा भी समाप्त हो गई है।.