बढ़ती सर्द में विधायक ने जरूरतमंदों को वितरण किया कंबल खिले चेहरे

बढ़ती सर्द में विधायक ने  जरूरतमंदों को वितरण किया कंबल खिले चेहरे

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद के उद्देश्य से राजी चौराहा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने करीब 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जिसमें महसी के पूरे गंगा प्रसाद , आसमानपुर ,बसगढ़ी , बंशपुरवा , पढ़ोइया , आदि गांवों से लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट की कंबल पाकर गरीब जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे विधायक ने कहा कि कठिन मौसम में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करना सरकार की प्राथमिकता है सरकार गरीबों के लिए अलाव भी जला रही है, कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि तेजवापुर के बड़े भाई दिवाकर पाण्डेय एसडीएम महसी अखिलेश कुमार, तहसीलदार सौरभ सिंह,मंडल,अध्यक्ष रायपुर शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप सैनी, व समस्त लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।