गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने बांटे कंबल

गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने बांटे कंबल

निष्पक्ष जन अवलोकन रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर, देवरिया। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने गरीबों व असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किया । शुक्रवार को उपनगर के पश्चिमी तिवारी टोला में प्रशासन की ओर से 35 गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में नि:शुल्क कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके पर नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौंडिल्य, शहर लेखपाल संकटमोचन चतुर्वेदी, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, सभासद सुशील मदेशिया, सभासद प्रतिनिधि टिंकू पाण्डेय मौजूद रहे ।