चित्रकूट के कार्यालय से निर्गत कैलेण्डर / सहमति घोषित किये जाने के निर्देश दिये गये
प्रभारी अधिकारी प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसम्पत करवरिया
चित्रकूट। जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने बताया कि मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्डर (संशोधित) 1981 संस्करण के पैरा-247 (सी) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एवं माननीय उच्च न्यायालय के परिपत्र संख्या-68/दस-ई-4 दिनाक 26 जुलाई 1980 में निहित निर्देशानुसार व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत कैलेण्डर-2025 के निर्देशानुसार जिलाधिकारी, चित्रकूट के कार्यालय से निर्गत कैलेण्डर / सहमति घोषित किये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रभारी अधिकारी प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। पूर्व कार्यालय आदेश संख्या-12/2025 दिनांकित 09.01.2025 को अतिकमित करते हुए निम्न स्थानीय अवकाश घोषित किये जाते है,त्यौहार का नाम मकर संक्रांति,14 जनवरी, 2025मंगलवार,डा० भीमराव अम्बेडकर जंयती,14 अप्रैल, 2025सोमवार बुद्ध पूर्णिमा,12 मई. 2025सौमवार अनन्त चतुर्दशी06 सितम्बर, 2025शनिवार महानवमी01 अक्टूबर, 2025बुद्धवार इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस अवकाश दिनांक 26 जनवरी रविवार अवकाश तथा रामनवमी अवकाश दिनांक 06 अप्रैल रविवार अवकाश को पड़ रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के कैलेण्डर पैरा-7 में यह दिया गया है कि यदि कोई राष्ट्रीय एवं अन्य अवकाश द्वितीय शनिवार एवं रविवार अवकाश में पड़ते है तो जिला जज इनके स्थान पर किसी अन्य दिवस पर अवकाश घोषित कर सकते है, किन्तु कार्यदिवसों का योग 265 से कम नहीं होना चाहिये। उक्त अवकाश घोषित करने के उपरान्त भी कार्यदिवसों का योग 269 दिन होता है। अतः उपरोक्त वर्णित अवकाशों के स्थान निम्न तिथियों पर अवकाश का प्रस्ताव किया जाता है। त्यौहार का नाम गणतंत्र दिवस,26 जनवरी 25रविवार,होली,15 मार्च 25शनिवार,रामनवमी06 अप्रैल 25रविवार,दीपावली दूज,22 अक्टूबर 25बुद्धवार है।