बिल्सी में लगाया कैंप, 30 ने कराया ओटीएस में पंजीकरण
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायू)। स्थानीय बिजलीघर पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के 30 लोगों ने यहां पंहुच कर ओटीएस योजना में अपना पंजीकरण कराया। साथ ही विभाग ने करीब तीन लाख रूपए की बकाया धनराशि को भी जमा कराया। अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विगत 15 दिसंबर से बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को चालू किया है। जिसमें पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में विशेष छूट दी जा रही है। योजना का दूसरा चरण शुरु हो चुका है। शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीओ शोएब अंसारी, राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार, कुंवरपाल, देवकीनन्दन, तेजपाल सिंह, बिलाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे