निःशुल्क टैबलेट पाकर खिले बच्चों के चेहरे
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर देवरिया। उपनगर स्थित मूरत नारायण राव आईटीआई कॉलेज में शुक्रवार को बच्चों को निःशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया। टेबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी ने 23 बच्चों में निःशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के इस योजना से बच्चों की पढ़ाई करने में स्मार्टफोन बेहतर साबित होगा, जिससे उनकी पढ़ाई आसान होगी ।