मड़ावरा के अटल सभागार में संविधान गौरव दिवस अभियान को लेकर हुई बैठक

मड़ावरा के अटल सभागार में संविधान गौरव दिवस अभियान को लेकर हुई बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार। ललितपुर। मड़ावरा में भारतीय जनता पार्टी की गौरव दिवस अभियान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर गोष्ठी एवं स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय सभी शिक्षण संस्थानों में निबंध क्विज प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा और युवाओं में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान और भाजपा के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एवं किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी कार्य को लेकर कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत पार्टी तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।