फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सीएमओ के औचक निरीक्षण में स्टाफ नर्स प्राची मौर्य अनुपस्थित पाई गई

फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सीएमओ के औचक निरीक्षण में स्टाफ नर्स प्राची मौर्य अनुपस्थित पाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण-इस दौरान उन्होने वार्डाें,साफ-सफाई,लैब, एक्स-रे कक्ष के साथ उपस्थित पंजिका का भी हाल जाना। जिसमें एक स्टाफ नर्स अनुपस्थित पायी गयी। शनिवार को सीएमओ डा0 अवधेश यादव ने सीएचसी फतेहपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में लगे दरवाजों की जालियां टूटी पायी गयी वहीं बेड के गद्दे भी फटे हुए पाए गए जिसको उन्होने तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी को दिये। इसके बाद एक्स-रे रूम,औषधि कक्ष, स्टॉक रूम,महिला वार्ड व एनआईसीयू वार्ड का हाल देखा। उपस्थित रजिस्टर में स्टाफ नर्स प्राची मौर्या अनुपस्थित पायी गयी। जिनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिये है। भर्ती मरीजों से भोजन की व्यवस्था के बारे मे जानकारी प्राप्त किया वही मरीजों का टाईम पर इलाज व दवाइयो के बारे मे भी मरीजो से पुछा गया जिस पर सभी से सहमत जताई।