गुरूद्वारे मे नकब लगाकर बेखौफ चोरो ने ताला तोड़कर रखे दान पेटीका को चोरी कर ले जाने मे अलार्म बजने के कारण हुए नाकाम

गुरूद्वारे मे नकब लगाकर बेखौफ चोरो ने ताला तोड़कर रखे दान पेटीका को चोरी कर ले जाने मे अलार्म बजने के कारण हुए नाकाम

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर/थाना मोहम्मदपुर खाला/बाराबंकी। ग्राम सरदारनगर स्थित गुरूद्वारे में नकब लगाकर चोर अन्दर दाखिल हुए। ताला तोड़कर कमरे में रखे दानपात्र को लेकर फरार होने लगे इस बीच अलार्म बजने के कारण आस पास के लोग एकत्रित हो गये। लोगो को एकत्रित होते देख चोर दानपात्र छोड़कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम सरदारनगर मजरे मंझारी में सिक्ख समुदाय का गुरूद्वारा है। बीती रात चोर गुरूद्वारे के पीछे की दीवाल में नकब लगाकर अन्दर दाखिल हुए। जहां पर एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे दानपात्र को उठाकर जाने लगे। तभी जैसे ही चोरो ने गुरूद्वारे में लगे कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया तुरन्त अलार्म बजने लगा। अलार्म की आवाज सुनकर शमशेर सिंह,सतनाम सिंह,अंग्रेज सिंह,नछत्तर सिंह, अवतार सिंह,सरवन सिंह, युवराज सिंह,मंजीत सिंह आदि गुरूद्वारे पहुंच गये यह देख चोर दानपात्र पेटीका को खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गये। इस सम्बन्ध में कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि चोरी का प्रयास किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरो का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।