बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुगोविंद सिंह का तीन सौ छप्पन वां जन्मोत्सव

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुगोविंद सिंह का तीन सौ छप्पन वां जन्मोत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरुगोविंद सिंह का तीन सौ छप्पन वां जन्मोत्सव हरगांव सीतापुर --- गुरूद्वारा श्री सिंह सभा गंज हरगांव से सिख समाज के द्वारा आज गुरु गोविंद सिंह का तीन सौ छप्पनवां जन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कस्बा हरगांव में स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा गंज से सिक्ख समाज के द्वारा गुरु गोविंद सिंह का तीन सौ छप्पनवां जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इसमें गतका पार्टी के हैरतअंगेज , रोमांचक करतब आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे जिसे देखकर दर्शकगण आश्चर्य चकित रह गए।लगभग एक बजे नगर स्थिति गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से सिख समाज की शोभा यात्रा गंज बाजार होकर हरगांव चौराहे पर पहुंची। इस शोभा यात्रा में सीतापुर से आयी गतका पार्टी ने करीब एक घंटे तक करतब दिखाये।उसके बाद शोभायात्रा लहरपुर मार्ग से निकल कर सूर्य कुण्ड मेला मैदान होकर बस्ती मार्ग से लखीमपुर मार्ग पर गंज बाजार स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा पर पहुंची जहाँ पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस शोभा यात्रा में भारी संख्या में हुजूम देख कर आपसी एकता भाई चारे के समागम की झलक, झलक रही थी।इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव अध्यक्ष गफ्फार खां,सरदार ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा,ग्रंथी सिंह,जसवीर सिंह,सरदार हरदेव सिंह,बलवंत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह उर्फपप्पू, कुलदीप सिंह चावला, सरदार देवेन्द्र सिंह,कुल जीत सिंह,मनजीत सिंह हरभजन सिंह,लाडी सिंह, जोगा सिंह कुलवंत सिंह, सतवंत सिंह, रणधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, साहब सिंह,पप्पू चावला,सुखवंत सिंह, मनदीप सिंह,जसपाल सिंह कुलविंदर सिंह,सभासद अशोक मिश्र,सत्यम दीक्षित शांतनु मिश्रा,सचिन मिश्रा समेत सिख समाज के पुरूष और महिलाएं बच्चो सहित शोभा यात्रा मे चल रहे थे।जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई थी सभी के लिए गुरूद्वारा मे विशाल लगंर का आयोजन हुआ।इस शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दल बल के साथ थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।