कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वाछिंत एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से 29200 रुपये किये गये बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0,अ0,सं0 706/2024 धारा 379/411 IPC में वाछिंत अभियुक्त शंकर परमार पुत्र छत्रपाल सिंह परमार उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मुहल्ला मोहन नगर थाना कैम्प जनपद पलवल हरियाणा को नियमानुसार गिरफ्तार कर, न्यायायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा विनोद तिवारी पुत्र स्व,कल्लू निवासी सिलावन थाना महरौनी जनपद ललितपुर की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की टैक्सी में रखे 80 हजार रुपये से भरे बैग को उठाकर ले जाने के सम्बंध में सूचना दी गई थी । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ललितपुर पर मु0अ0सं0 706/2024 धारा 379/411 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पूछतांछ का विवरण अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मेरे घर में झगडा हो गया था तो मैं पलवल स्टेशन से ट्रेंन में बैठ कर ललितपुर आ गया था । ललितपुर स्टेशन से मैं खाना खाने जाने के लिए एक टैक्सी मे बैठ गया जहा मैने देखा कि टैक्सी मे लटके बैंग मे कुछ पैसे रखे थे, टैक्सी ट्राइवर बाहर था तो मै वह बैग उठाकर टैक्सी से उतरकर वापस स्टेशन चला गया तथा वहा से बैठकर वापस अपने घर चला गया था। रास्ते में मैने बैग मे रखे रूपये गिने तो कुल 80000/- रूपये थे ।