DM.SP ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला को देखते हुए जनपद के होर्डिंग एरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेला को देखते हुए जनपद के राजापुर के बाजपेई चौराहा लूप लाइन पेट्रोल पंप के पास व मऊ में औद्योगिक परिक्षेत्र में बनाए गए होर्डिंग एरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया । बताते चलें कि महाकुंभ मेला में भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि होलडिग एरिया में मेडिकल टीम व दवाओं के साथ ही चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित किए जाय, जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि इसमें किसी भी तरह की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निर्देश दिया कि हाईवे पर पेट्रोलिंग वाहन, क्रेन, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के साथ ही संचालित दुकानों में रेट लिस्ट डिस्प्ले भी कराया जाए । उन्होंने कहाँ कि इस वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. भक्तों की भारी भीड़ के आवा गमन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा ठहरने वाहन पार्किंग शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित थे।