आगामी महाकुंभ मेला-2025 प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न हुई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया।
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिह के निर्देशन में आगामी महाकुंभ मेला-2025 प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चित्रकूटधाम कर्वी में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं /पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपरान्ह पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागृह में जनपद के होटल, लॉज, सराय, धर्मशाला, टूरिस्ट बंगला आदि प्रतिष्ठानों के संचालक/प्रबंधकों के साथ एक सौहार्दपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में शासन/उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा हेतु निर्गत किये गये आवश्यक आदेशों/ निर्देशों को सर्वसंबंधित को अवगत कराया गया एवं अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी उनसे विचार-विमर्श किया गया। पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, निरीक्षक, प्रज्ञान एन0बी0 पाठक,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।