जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ चित्रकूट। चित्रकूट जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबंदी लेखपाल महेंद्र नाथ वर्मा के बैठक में उपस्थित न होने तथा चकबंदी कार्यों में रुचि न लेने पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि इनका माह जनवरी 2025 का वेतन रोका जाए तथा चकबंदी लेखपाल अयोध्या प्रसाद के द्वारा भी चकबंदी कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है इनको तत्काल निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने नक्शा तरमीम, खसरा पड़ताल, प्रारूप -2 धारा -52 धारा- 27 अभिलेखों की जांच, धारा -9 धारा- 41 एवं 42 आदि चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबंदी अधिकारी,सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो ,चकबंदी लेखपालों को निर्देश दिए की चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि समय से चकबंदी के कार्यों को पूरा किया जाए उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से कहा कि जो शासन ने प्रारूप एक से नौ तक की रिपोर्ट जो मांगा है उसको समय से भेजा जाए चकबंदी कार्यों का जो लक्ष्य दिया गया है उसको समय से पूरा करें उन्होंने चकबंदी अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जाकर कार्यों का सत्यापन करें तथा समय से धारा- 52 के बाद गांव में कब्जा परिवर्तन भी कराया जाए उन्होंने लेखपालों से कहा कि शासन के निर्देश पर जिन गांव का सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है उन सभी बिंदुओं की सूचना समय से भेजी जाए, उन्होंने कहा कि गांव में जब जन चौपाल का आयोजन होता है तो सभी अभिलेख उस गांव के अवश्य मौजूद रहे उन्होंने कहा कि चकबंदी आयुक्त के यह भी निर्देश है कि सभी कार्य चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के आधार पर किया जाना है इसकी भी प्रक्रिया पूरी की जाए उन्होंने सभी चकबंदी अधिकारियों से यह भी कहा कि जो वाद आपके कोर्ट में लंबित है उनका समय से निस्तारण कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/ उपसंचालक चकबंदी राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एम एल धर्मान , समस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो एवं चकबंदी लेखपाल मौजूद रहे।