ट्रक से अपने आप को बचाने के प्रयास मे एक ड्रोन पायलट गंभीर रूप से हुआ घायल
एम्बुलेंस की मदत से पहुंचाया गया अस्पताल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
फैसल सिद्दीकी।
बड्डूपुर बाराबंकी। बाराबंकी में थाना बड्डूपुर छेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी में कार्यरत एक ड्रोन पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। लखीमपुर खीरी के छतौनिया गांव निवासी लवलेश कुमार जो हाल ही में बाराबंकी में स्थानांतरित हुए थे अपने घर से ऑफिस की ओर जा रहे थे। फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सरैया मातबन नगर रेलवे क्रासिंग के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने का प्रयास करते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में उनके दोनों पैर टूट गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया और घायल युवक को फतेहपुर सानुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. निसार अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों पैरों में गंभीर चोट के कारण लवलेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है।