मामला विकास खंड शंकरगढ के ग्राम सभा आमिलियां का है जो कड़ाके की ठंड पड़ने से मर रहे गोवंश

मामला विकास खंड शंकरगढ के ग्राम सभा आमिलियां का है जो कड़ाके की ठंड पड़ने से मर रहे गोवंश

प्रयागराज जनपद में इन दिनों हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है जिससे अव्यवस्थाओं के चलते गौवंशों की मौत हो रही है। मामला विकास खंड शंकरगढ के ग्राम सभा आमिलियां का है जो कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी गायों को ठंड से बचाने के लिए किसी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। खुले आसमान के नीचे गोवंश ठंड में रहने के लिए मजबूर है जिसकी वजह से आए दिन गौवंशो की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ठंड से बचने के लिए किसी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं खुले में गोवंशों को रखा गया है ना ही उनको चारा,भूसा,अलाव के इन्तजाम किए गए है जिसकी वजह से भूख और ठंड से गौवंशो की मौत हो रही है और मेन रोड के किनारे गोवंश के मृत शव को कुत्ते नोचकर खा रहे है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेजुबान गोवंशों के रखरखाव व भरण पोषण के लिए गौशाला मे व्यवस्था सुचारू रूप से हो कहते नही थक रहे ।वहीं प्रयागराज जिलाधिकारी के दावे बौने साबित हो रहे हैं।जिम्मेदारों पर जिलाधिकारी का कोई असर नहीं दिख रहा आखिर क्या है बडी वजह।