भदोही एसपी ने दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। जनपद में क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने रविवार को पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सीमा सिंह को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक और निरीक्षक अंजनी कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक औराई की जिम्मेदारी मिली। इसी तरह औराई थानाध्यक्ष रहे उप निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन्स भेजा गया जबकि थाना सुरियावां में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार को थानाध्यक्ष चौरी की जिम्मेदारी मिली हैं। भदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने भदोही जनपद में क़ानून व्यवस्था को सही करने के लिए यह फेरबदल किया।