सिहाली मे 15 लाख की लागत से बने खेल के मैदान का उद्घाटन कुर्सी 266 विधानसभा के बीजेपी विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा ने फीता काट कर युवाओं को दी सौगात

सिहाली मे 15 लाख की लागत से बने खेल के मैदान का उद्घाटन कुर्सी 266 विधानसभा के बीजेपी विधायक साकेंन्द्र प्रताप वर्मा ने फीता काट कर युवाओं को दी सौगात

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी के विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत सिहाली में 15 लाख की लागत से बने खेल मैदान का उद्घाटन विधायक साकेंद्र वर्मा ने फीता काट कर किया। इस खेल मैदान के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा मौका प्रदान होगा। फतेहपुर तहसील के ग्राम सिहाली मे ग्राम निधि से 14 लाख 86 हजार की लागत से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। यहां पर बाउंड्री वॉल,दौड़ने के लिए रैंप, बैडमिंटन कोर्ड,वालीबाल कोर्ड,नेट लगाकर क्रिकेट खेलने का अभ्यास, क्रिकेट पिच,ओपन जिम,एक भवन का निर्माण कराया गया है। रात्रि में खेल खेलने के लिए मैदान के चारों तरफ दूधिया रौशनी का भी प्रबंध किया गया है। सोमवार की शाम को विधायक साकेंद्र वर्मा ने मैदान के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विचार व्यक्त किए की इस तरह का खेल मैदान पूरे क्षेत्र में अभी तक नही है। यहां खेलने वाला युवा जब देश में नाम रोशन करेगा तो क्षेत्र का भी नाम होगा। खेल मैदान की सौगात मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में छिपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी। युवा खिलाड़ी क्रिकेट का अधिक शौक रखते है अब वह नेट पर क्रिकेट खेलने का अभ्यास भी कर सकेंगे। रात्रि में भी युवा बैडमिंटन वॉलीबॉल आदि खेल सकेंगे। जिससे शारीरिक व्यायाम के साथ मनोरंजन के नए आयाम सामने आएंगे। वही बालक और बालिका वर्ग का क्रिकेट मैच भी खेला गया। दूधिया रोशनी में बच्चो को खेलता देख लोगो में उत्साह दिख रहा था। इस मौके पर बीडीओ संतोष सिंह,सचिव गोदराज,विकास पाण्डे,आशीष वर्मा,पवन कुमार,बजरंगी प्रसाद,नीरज,अर्पित कुमार,करुणा शंकर शुक्ल,अभय कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।