थाना जखौरा पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले एक नफर वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/25 धारा 303(2), 317(2) BNS व 4/21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 व 3(1), 72(3), 58 उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली 1963 यथा संशोधित नियमावली 2021 में वाछिंत अभियुक्त दुर्ग सिंह यादव पुत्र जाहन सिंह यादव ग्राम नौहरकलां थाना जखौरा हा0 नि0 कस्बा व थाना जखौरा जनपद ललितपुर नियमानुसार गिरफ्तार कर, न्यायायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरण-- वादी मुकदमा श्री अमितोष वर्मा पुत्र आदेश वर्मा जिला खान अधिकारी जनपद ललितपुर की तहरीर के आधार पर अभियुक्त द्वारा पत्थर नामदर्ज भूमि से बिना अनुमति की चोरी से मिट्टी खनन करना व परिवहन करने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी –