थाना धानेपुर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपी अभिव्यक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 03 अदद मोबाइल फोन बरामद
रमजान अली। निष्पक्ष जन अवलोकन जनपद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना धानेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 344/2024, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आए आरोपी अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र स्व0 हरीराम वर्मा निवासी ग्राम निसारूपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को इटावा तिराहे की तरफ से आने वाली सड़क से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण वादी प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 रामशब्द निवासी उत्तरी शुकुलपुर थाना धानेपुर गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 25/26.12.2024 की रात्रि 03 मोबाइल फोन चार्जिंज में लगा कर सो रहा था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0- 344/2024, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । रविवार को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र स्व0 हरीराम वर्मा निवासी ग्राम निसारूपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को इटावा तिराहे की तरफ से आने वाली सड़क से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।