कृषि वैज्ञानिक समीर कुमार पाण्डेय ने अच्छी पैदावार के लिए किसानो को चार मूल बातो को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत है
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। किसान अब आधुनिक खेती कर अपनी आय बढ़ा रहा है। सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं बनाई गई है। जिसका सीधा लाभ उन तक पहुंच रहा है। यह विचार बेलहरा क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रक्षेत्र में आयोजित एकीकृत बागबानी विकास मिशन एमआईडीएच योजनान्तर्गत दो दिवसीय गोष्ठी व मेला के दौरान विधायक साकेंद्र वर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की किसान के सम्मान को बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा कार्यरत है। किसान सम्मान निधि देकर किसानों का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक समीर कुमार पांडेय ने कहा की किसानों को फसल की अच्छी पैदावार के लिए चार मूल बाते याद रखनी चाहिए। जिसमे बीज,उपचार, खाद व सिंचाई है। यह सभी खेती संबंधी कार्य समयानुसार किए जाए तो अच्छी फसल की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक अश्वनी कुमार सिंह ने भी किसानों को कृषि के लाभ के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में किसानों ने अपना-अपना पंजीयन भी करायाऔर विभाग द्वारा लगाए गए स्टालो पर पहुंचकर कृषि संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। वहीं विधायक ने किसानों को मुफ्त बीज वितरित भी किया।