भदोही में खून से लथपथ चाैकीदार का मिला शव, फैली सनसनी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज में एक गर्ल्स इंटर कालेज के चौकीदार की सिर कूचकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही माैके पर परिजन और पुलिस पहुंच गई। जानकारी के बाद औराई विधायक दीनानाथ भास्कर भी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के जांच में पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक औराई क्षेत्र के महराजगंज में हाइवे से सटे दीनदयाल उपाध्याय महिला बालिका इंटर काॅलेज के चपरासी हीरालाल पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी कुमबीपुर का शव स्कूल की छत पर सोमवार की सुबह देखा गया। समय हो जाने के बाद भी विद्यालय का प्रमुख गेट नहीं खुलने पर छात्रों ने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी। सूचना के बाद प्रिंसिपल और अन्य अध्यापक स्कूल पर पहुंचे। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया और चौकीदार की खोजबीन शुरू की गई। कुछ लोग स्कूल की छत पर गए तो देखा चारों तरफ खून बिखरा हुआ है और एक लाश पड़ी हुई है, जो चाैकीदार हीरालाल की थी। विद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, एडिशनल एसपी डॉ तेजवीर सिंह, सीओ प्रभात राय, औराई थाना प्रभारी अंजनी राय समेत पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।