अवसाद में आकर शख्स ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला की समाप्त
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत डूंडपुरा गाँव में रहने वाले एक 45वर्षीय दुकानदार सुखवीर ने अवसाद के चलते खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।. गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. घटना की जानकरी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुँच गये. जहां से मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तथा स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।.
पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के अनुसार बीते वर्ष 2022में मृतक के तीनों बच्चों की एक के बाद एक डेंगू बुखार के चलते मौत हो गयी थी. जिसकी वजह से सुखवीर काफी अवसाद में रहने लगा था और शराब का सेवन भी करने लगा था. बीते रविवार की रात वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी फिरोजाबाद में अपने रिश्तेदार के यहाँ गयी हुई थी. तभी रात के समय उसने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस के द्वारा घटनास्थल से आत्महत्या के प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।.
उक्त घटना के सम्बन्ध में घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के भतीजे ने आपसी रंजिश में ह्त्या का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस की जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।.