पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा मकर संक्रान्ति/महाकुंभ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना भरतकूप अन्तर्गत भरतकूप मंदिर,सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में मकर संक्रान्ति/महाकुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भरतकूप मंदिर,सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग,रामघाट का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रयागराज महाकुंभ का स्नान कर जनपद में भारी संख्या में आवागमन हो रहा है,जिसके चलते रामघाट,परिक्रमा मार्ग, भरतकूप मंदिर पर दर्शन-पूजन करने आते है जिसमें महिलाएं व बालिका की संख्या अत्यधिक रहती है उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटित होने पाये। पुलिस कर्मी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हो,मुस्तैदी से ड्यूटी करें तथा श्रद्धालुओं से विन्रमता पूर्वक व्यवहार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह,पीआरओ प्रदीप पाल अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।