न तो किसी गांव की बिजली कटेगी और न किसी का कनेक्शन

न तो किसी गांव की बिजली कटेगी और न किसी का कनेक्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। सांसद राज कुमार चाहर द्वारा दक्षिणांचल विद्युत विभाग के कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में बड़ी घोषणाएं की गईं। इस चौपाल का समापन जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और दक्षिणांचल के एमडी नीतिश कुमार की उपस्थिति में हुआ। बिजली कटौती और कनेक्शन काटे जाने की समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी गांव की बिजली नहीं काटी जाएगी और उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी बिना पूर्व सूचना के नहीं काटा जाएगा। समस्याओं का समाधान पंचायत भवनों पर दक्षिणांचल के एमडी नीतिश कुमार ने घोषणा की कि जिले के पंचायत भवनों पर शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। यह प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी ताकि उपभोक्ताओं को अपने गांव में ही सुविधाएं मिल सकें। बिना सूचना कनेक्शन नहीं कटेगा जिलाधिकारी ने कहा कि अब बिजली काटने से पहले नोटिस दिया जाएगा और उपभोक्ताओं को बकाया चुकाने के लिए समय भी दिया जाएगा। साथ ही, अगर उपभोक्ता किश्तों में भुगतान करना चाहेंगे, तो उन्हें यह सुविधा भी दी जाएगी। डीएम ने यह भी बताया कि बकायेदारों का कनेक्शन काटने से पहले हर संभव समाधान किया जाएगा। संविदाकर्मियों की जांच और स्थानांतरण सांसद राज कुमार चाहर ने विद्युत विभाग के फीडरों पर कार्यरत संविदाकर्मियों के खिलाफ शिकायतें उठाईं। एमडी नीतिश कुमार ने भरोसा दिलाया कि ऐसे संविदाकर्मियों की जांच की जाएगी और उन्हें उनके गांव के फीडर से हटाकर अन्य स्थानों पर भेजा जाएगा। रात में ट्यूबवेल बिजली आपूर्ति पर चर्चा चौपाल में ग्रामीणों ने रात के समय ट्यूबवेलों पर बिजली आपूर्ति बंद होने की समस्या रखी। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल पर कम से कम एक बल्ब जलाने जितनी बिजली मिलनी चाहिए ताकि चोरियों को रोका जा सके। डीएम और एमडी ने इस समस्या पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 550 शिकायतों का हफ्ते भर में समाधान सांसद राज कुमार चाहर ने बताया कि चौपाल में कुल 550 शिकायतें दर्ज की गईं हैं, जिनका समाधान एक सप्ताह में किया जाएगा। उन्होंने चौपाल को जन समस्याओं के समाधान का मंच बताते हुए कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। तहसील और जिला स्तर पर नियमित चौपालें सांसद चाहर ने घोषणा की कि हर महीने तहसील स्तर पर दो जन चौपालें और एक जिला स्तरीय चौपाल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगली चौपाल बाह तहसील के कचौरा में आयोजित की जाएगी, जबकि जिला स्तरीय पहली चौपाल जगनेर में होगी। इस चौपाल के जरिए जनता की शिकायतों को सुनने और उनका समाधान करने के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो क्षेत्र में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करेगा।