शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप को लेकर पीड़िता ने सोमवार को स्थानीय पुलिस को नोटरी ब्यानहल्फी के साथ तहरीर दी है । एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस को दिये लिखित तहरीर में कहा है कि बीते 12 जनवरी को दोपहर के समय बगल के एक गांव का युवक अपने घर वालों से शादी की बात करने के लिए अपने घर बुलाकर ले गया । आरोप है कि युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया । और उसके बाद रात के आठ बजे चार लोग युवती को ले जाकर उसके गाँव के पास बने गेट पर छोड़कर चले गए और जाते समय उन लोगों ने घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकियां दीं । पीड़िता के मुताबिक दो साल पहले अरोपी युवक से उसकी जान-पहचान हुई थी । तभी से वह शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन युवती शादी से पहले ऐसा करने से मना करती रही । थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।