खेल, आपसी एकता और सौहार्द की एक महत्वपूर्ण कड़ी : डीके यादव
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
धरमपुर ने जीता अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
रूद्रपुर, देवरिया । क्षेत्र के ग्राम सभा रमपुरवा में चल रहे अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। जहां धरमपुर की टीम फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता बनी। आदर्श क्रिकेट क्लब रमपुरवाँ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ईश्वरपुरा औऱ धरमपुर के बीच खेला गया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता डीके यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। टॉस जीतकर धरमपुर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 46 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए ईश्वरपुरा की टीम 41 रन पर ऑलआउट हो गई । इस प्रकार धरमपुर ने 4 रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राॅफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल, आपसी एकता और सौहार्द की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए । इससे खिलाड़ियों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है । इस अवसर पर संजीव सिंह, अजय यादव, अंचल साहनी, अनिल पाल, मुक्तिनाथ गोस्वामी, अजीत चंदू, बब्बी कुमार, इंजमाम हक्कीमुलाह, पीयूष यादव उर्फ प्रियांशु, अश्वनी यादव उर्फ पप्पू, रुद्रमणि सिंह, गुल्लू, गजेंद्र सिंह, टूटू रुद्रप्रताप सिंह, मिंटू, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।