जिला कारागार में बंदियों को बांटे गए गर्म कपडे व मिठाई
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में जिला कारागार में पुरुष और महिला बंदियों को गर्म कपडे तथा रेवड़ी, तिल के लड्डू, गजक जैसी तमाम मिठाइयां वितरित की गयी. शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी द्वारा महिला बंदियों और उनके बच्चों तथा पुरुष बंदियों को जैकेट मोज़े जैसे गर्म कपडे दिए गए।.
जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया ने समस्त जनपद वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें देते हुए बताया कि परमार्थ जन जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष तथा शहर के प्रसिद्द व्यवसायी मुकेश गुप्ता के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेल में निरुद्ध बंदियों को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर गर्म कपडे और तिल के लड्डू, रेवड़ी, गजक इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया है। . जिसमे जेल में निरुद्ध 30 महिलायें और उनके पांच बच्चे तथा 50पुरुषों शामिल रहे है।
बातचीत के दौरान समाजसेवी मुकेश गुप्ता ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए तथा आम जन मानस की समस्या को देखते हुए हमारा यह प्रयास रहता है कि जितना संभव हो सके गरीबों और असहायों की मदद की जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जिला कारागार इटावा में बंदियों को मोज़े, जैकेट, रेवड़ी, तिल के लड्डू इत्यादि खाघ सामग्री वितरण की गयी।.
उक्त कार्यक्रम के दौरान राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अंचल गुप्ता, मानिक चन्द्र पाल, सत्यवीर पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।