मेलाधिकारी के दबाव पर जसरा बाईपास पर महाकुम्भ से पहले ही दौड़ने लगे वाहन
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
प्रयागराज।। यमुनानगर (बारा) महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत मेलाधिकारी के दबाव पर आखिरकार जसरा बाईपास पर आवागमन शुरू करा दिया गया है। एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने नारियल फोड़कर वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे। महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को जाम के झाम से बचाने के लिए मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने जसरा बाईपास का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था पर एक वर्ष से दबाव बना रखा था। बाईपास के बगल सर्विस लेन बनाने तथा मुआवजा राशि को बढ़ाने के लिए करीब डेढ़ महीने किसानों ने आन्दोलन शुरू किया था। इससे बाईपास का निर्माण कार्य समय रहते शुरू नहीं हो पाया था। कार्य शुरू होने पर युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चलता रहा। भीषण गर्मी व ठंड में भी एनएचआई के अधिकारियों ने दिनरात एक कर 5.1किमी लंबे बाईपास की एक लेन को बनाने में जुटे रहे। रविवार को बाईपास की एक लेन शुरू करने पर अधिकारियों की खुशी देखते ही बनती थी। पांडर गांव स्थित मीडिया पेट्रोल पंप के बगल से गौहनिया पेट्रोल पंप पर निकलने वाले बाईपास से प्रयागराज शहर की राह आसान हो गई है।144 वर्षों बाद पड़ रहे महाकुम्भ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहन फर्राटे भरते देखकर अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बाईपास से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। बाईपास शुरू होने से लोगों को जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम के झाम से निजात मिलेगी।