भवन मंदिर में भक्तों ने किया बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में आज सोमवार की सुबह शिव भक्तों ने यहां बाबा विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया। बाबा के अद्भुत दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद भक्तों ने नगर के विगत कई सालों से पौष माह में निकाली जा रही प्रभात फेरी को संचालन करने वाले सभी पदाधिकारियों को बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां भजन संकीर्तन भी आयोजित किया गया। जिसमें बाबा के गीतों पर भक्त जमकर झूमे। बाद में बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, जिला महामंत्री पवन गुप्ता, श्रीपाल, नन्हे सिंह, विवेक वार्ष्णेय, लवलेश वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, तपन वार्ष्णेय, नितिन, आयुष, ध्रुव आदि मौजूद रहे।